शिक्षासक्ती जिला

युवा कैरियर एकेडमी तुषार ने क्षेत्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन

सक्ती/जैजैपुर – युवा कैरियर एकेडमी तुषार के तत्वाधान में क्षेत्र के प्रतिभाओं का हुआ सम्मान एकेडमी के संचालक लीलाधर चंद्रा उत्तम चन्द्रा के द्वारा क्षेत्र के प्रतिभाओं को शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह से अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कीर्तन चंद्रा एवं विशिष्ट अतिथियों के माध्यम से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कीर्तन चंद्रा एवं ग्राम पंचायत तुषार के सरपंच प्रमोद चन्द्रा ने कहा युवा कैरियर एकेडमी के मार्गदर्शन में राज भारद्वाज, मनीष भारद्वाज, विशाल बर्मन का अग्निवीर के रूप में व लखन खुंटे सहायक शिक्षक एवं अभिषेक का सीआरपीएफ में चयन होना इस बात को साबित करता है। लीलाधर चंद्रा एवं उत्तम चन्द्रा के द्वारा संचालित निःशुल्क युवा करियर एकेडमी का सफल मार्गदर्शन युवाओं के लिए सफलता कि गारंटी बनती जा रही है। इसका श्रेय संचालक लीलाधार चंद्रा मार्गदर्शक उत्तम चन्द्रा व्याख्याता शंकर लाल धीरहे एवं उनके टीम को जाता है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।चयनित प्रतिभा युवाओं ने करियर एकेडमी के मार्गदर्शन से उन्हें उनका लक्ष्य प्राप्त होना बताया। श्री चंद्रा क्षेत्र में छिपे प्रतिभाओं को निःशुल्क शिक्षा युवा कैरियर एकेडमी के मार्गदर्शन के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने कसर नहीं छोड़ते क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है। वर्तमान में उनके द्वारा तुषार में सरस्वती शिशु मंदिर का संचालन भी किया जाता है।