सक्ती जिला

सक्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई : आंध्रप्रदेश–महाराष्ट्र–छत्तीसगढ़ नेटवर्क की गौ-तस्करी का भंडाफोड़

82 नग बैल, कंटेनर व पायलटिंग कार सहित ₹64 लाख से अधिक की जप्ती, तीन आरोपी गिरफ्तार

सक्ती, 08 सितम्बर 2025। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला पुलिस सक्ती ने थाना हसौद अंतर्गत अंतर्राज्यीय गौ-तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 82 नग बैल, एक कंटेनर वाहन, पायलटिंग कार और मोबाइल फोन समेत कुल ₹64,52,000 की जप्ती की है तथा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी

1. विय्यापु अप्पलकोण्डा पिता विय्यापु देवुड्डु, उम्र 49 वर्ष, निवासी देवावरम, थाना नाकापल्ली, जिला विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश)


2. चप्पा नौकराजु पिता चप्पा कोण्डा, उम्र 33 वर्ष, निवासी देवावरम, थाना नाकापल्ली, जिला विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश)


3. पुरुषोत्तम कुर्रे पिता तेजूराम कुर्रे, निवासी सुहागपुर, चौकी बेलादुला, थाना सरसींवा, जिला सारंगढ़–बिलाईगढ़ (छ.ग.)



जप्ती विवरण

82 नग बैल – कुल कीमत ₹12,30,000

कंटेनर वाहन क्रमांक MH 20 EL 1455 – कीमत ₹40,00,000

पायलटिंग वाहन मारुति XL6 कार क्रमांक CG 22 Z 7262 – कीमत ₹12,00,000

03 नग मोबाइल फोन – कीमत ₹12,000
➡️ कुल जप्ती – ₹64,52,000 (चौंसठ लाख बावन हजार रुपये)


कार्रवाई का विवरण

मुखबिर सूचना पर पुलिस ने हसौद क्षेत्र में दबिश देकर गौ-तस्करी में संलिप्त आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। घटना में प्रयुक्त कंटेनर वाहन, पायलटिंग कार तथा मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। आरोपी विय्यापु अप्पलकोण्डा व चप्पा नौकराजु के कब्जे से क्रमशः 41–41 नग बैल, जबकि आरोपी पुरुषोत्तम कुर्रे से पायलटिंग कार जब्त की गई। जब्त 82 नग बैलों का पशु चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें हसौद मण्डी परिसर में सुरक्षित रखवाया गया है।

फरार आरोपी

घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों मिट्ठू बंजारे, ओमप्रकाश बंजारे (ग्राम भनेतरा), कंटेनर वाहन चालक सुधेश प्रदीप, सहायक चालक ईश्वर, वाहन स्वामी अनिष केपी एवं योगेश बंजारे (ग्राम पथरिया, जिला सारंगढ़–बिलाईगढ़) की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई है।

योगदान

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र यादव थाना प्रभारी हसौद, निरीक्षक अमित सिंह, सउनि बिसोहन चंद्रा, सउनि जे.के. वर्मा, प्र.आर. परमानंद घृतलहरे, फूलचंद पलांगे, अशोक साहू, परमेश्वर मिरी, वीरेंद्र सांडिल्य, नंदूराम साहू, ओमप्रकाश अजगल्ले, संजय शर्मा, रामगिलास लहरे, फलेन्द्र मनहर, आर. राजेश यादव, नारायण यादव, कमलेश धारिया, घनश्याम पाण्डेय, शिवगोपाल रात्रे थाना हसौद तथा सायबर सेल के प्र.आर. प्रेमनारायण राठौर, आर. अलेक्सयुस मिंज, कमलेश लहरे, जितेंद्र कंवर सहित पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

प्रातिक्रिया दे