
बाराद्वार – स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंे 30 मार्च रविवार को चैत्र प्रतिपदा विक्रम संवत् 2082 को हिन्दु नववर्ष के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय में सुबह 8.30 बजे भारत माता की पूजन व आरती से आरंभ हुआ। कार्यक्रम में वन्दे मातरम गीत के बाद विद्यालय के सभी शिक्षको ने अलग अलग 4 टोेली बनाकर बाराद्वार नगर एवं ग्राम मुक्ताराजा, दूरपा व सकरेली के सभी घरो में जाकर अंकित भगवा ध्वज का वितरण करते हुए हिन्दु नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश भण्डारी, प्राचार्य उदयराम साहू, प्रधानाचार्य विनोद कुमार कश्यप एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।