महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के मुख्य अतिथि होंगे गौरीशंकर अग्रवाल

– अध्यक्षता करेंगे डॉ. भरत गुप्ता, जयंती मनाने अग्र बंधुओं में दिख रहा भारी उत्साह
सक्ती- अग्रसेन जयंती समारोह में इस वर्ष मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल शामिल होंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. भरत गुप्ता रायपुर करेंगे। 3 अक्टूबर को आयोजित विशाल भव्य शोभायात्रा और मुख्य समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में खरसिया के गिरधर गुप्ता, बिलासपुर के पवन अग्रवाल, कोरबा की श्रीमती भगवती देवी अग्रवाल शामिल होंगे। जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, समारोह समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि श्री महाराजा अग्रसेन जयंती महामहोत्सव 2024 को लेकर इस समय श्री अग्रसेन पखवाड़ा चल रहा है। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। वहीं जयंती वाले दिन होने वाले समस्त कार्यक्रमों की तैयारी भी चल रही है। अग्र समाज के बंधुओं का जयंती को लेकर उत्साह बढ़ा हुआ है और सभी सामाजिक कार्यक्रमों में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी देखने को मिल रही है। कार्यकमों की सफलता के लिए समारोह समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सचिव मनीष कथुरिया, कोषाध्यक्ष मुकेश बंसल सहित समस्त पदाधिकारी लगे हुए हैं।