सक्ती जिला

भव्य शिव बारात के आयोजन को लेकर प्रारंभिक तैयारियों का सिलसिला प्रारंभ, राजकुमार अग्रवाल (राजू) के कंधे पर आयोजन की जिम्मेदारी, शिव बारात में सर्व समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास, अनोखे आयोजन से बढ़ेगा शहर का गौरव, सक्ती में 26 फरवरी को निकलेगी भगवान शिव जी की बारात

सक्ती। आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव बारात के आयोजन को लेकर अब तैयारियों का सिलसिला प्रारंभ हो चुका है. इस वर्ष शिव बरात के आयोजन की जवाबदारी राजकुमार अग्रवाल राजू को दी गई है. नगर के हटरी धर्मशाला में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है. धार्मिक भावना को जन तक पहुँचाने की दृष्टि से इस बार शिव बारात का आयोजन विशेष रूप से किए जाने पर सहमति व्यक्त की गई. इस वर्ष खास बात यह रहेगी कि सर्वसमाज इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा. सर्व समाज के आगंतुक इस बैठक में मौजूद रहे.

img 20250102 wa01707697847151105396966 kshititech

आज प्रारंभिक रूपरेखा पर चर्चा की गई. शिव बारात आयोजन के संरक्षक रवि शर्मा ने शुरुआत से लेकर 11 वर्ष तक अपने अनुभवों के आधार पर अपनी बातें और सुझाव रखें जिस पर आगामी और बेहतर आयोजन किए जाने पर चर्चा हुई. राजकुमार अग्रवाल राजू ने भी शिव बरात के बेहतरीन आयोजन को लेकर अपने विचार मौजूद लोगों के समक्ष रखे. मुकेश बंसल एवं मनीष कथूरिया ने भी प्रारंभिक रूपरेखा पर चर्चा की और एक आयोजन समिति बनाने का प्रस्ताव रखा. बैठक के दौरान इस बात पर सभी का समर्थन रहा कि इस बार की शिव बारात में सभी समाज की भागीदारी सुनिश्चित हो.

img 20250102 wa01693867618619466666097 kshititech

सभी समाज के लोग आगे बढ़कर शिव बरात की सफलता के लिए मिलकर कार्य करें. आनेवाले समय में और भी बैठकों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें रूट चार्ट तथा विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत चर्चा की जायेगी.

img 20250102 wa01675046976289484750230 kshititech
20250102 2028441147149877485889133 kshititech

पूर्व अध्यक्ष हरीश अग्रवाल कालू ने भी अपने विचार बैठक में सभी के समक्ष रखे. शिव बरात के आयोजन को लेकर रखी गई इस बैठक में बैठक में प्रमुख रूप से श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के पण्डित ओम प्रकाश वैष्णव, युवा समाजसेवी व नेता नीतेश वर्मा , अंकित अग्रवाल, विनोद खेतान, उमेश शर्मा बंटी, सुमित शर्मा  राकेश गवेल, भुवनेश्वर यादव, गौरी शंकर राठौर, पिंटू राठौर, अशोक यादव, रथ राम पटेल, मनोज पटेल, प्रभात जायसवाल, कोड़के प्रसाद मौर्य, सोनू देवांगन, राकेश टंडन, सुभाष देवांगन, सत्येंद्र पांडेय, सुरेश कृपलानी, भरत निर्मलकर सहित नगरवासी मौजूद रहे.