सक्ती जिला

सक्ती में पड़े छापे 48 घंटे से जारी, बढ़ी इनकी धडकनें

सक्ती। 48 घंटों से चल रही आयकर विभाग की आधा दर्जन से अधिक टीमों की जांच कब तक पूरी होगी इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता। जिस प्रकार टीम के द्वारा सघन जांच की जा रही है उससे यह बात तो साफ हो चुकी है कि जांच में हर बारिक पहलुओं को प्राथमिकता से देखा जा रहा है। समस्त दस्तावेजों को एक-एक करके काफी गंभीरता से देखा जा रहा है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि जमीन संबंधी जानकारी भी एकत्र की जा रही है। आस-पास के गांव में पहुंच कर भी टीमों ने किनके किनके नाम पर कितनी जमीन है इस बात की जानकारी ली है।

जमीन के कारोबार से जुड़े प्रॉपर्टी डीलरों की बढ़ी धड़कने

जिस प्रकार सक्ती के इतिहास में पहली बार आयकर विभाग ने इतना तगड़ा छापा मारा है कि बड़े व्यापारियों की धड़कन काफी बढ़ चुकी है। खासकर प्रॉपर्टी डीलरों में बेचैनी देखने को मिल रही है। विदित हो कि जब से सक्ती जिला बना है उसके बाद से नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में काफी संख्या में जमीन खरीद-फरोख्त करने वालों की संख्या बढ़ चुकी है। ऐसे व्यापार से जुड़े हुए लोग आईटी विभाग की कार्यवाही को काफी गंभीरता से ले रहे हैं और हर पहलू पर नजर रख रहे हैं कि आयकर विभाग किस प्रकार कार्यवाही कर रहा है।

IMG 20221110 WA0000 1 kshititech

महामाया साड़ी में भी पहुंचकर मारा है छापा –

अभी तक अरुण अग्रवाल ,श्याम सुंदर अग्रवाल, जगदीश बंसल ,आनंद अग्रवाल, राहुल अग्रवाल तथा कमलेश अग्रवाल के यहां छापामार कार्यवाही चल रही थी लेकिन आईटी विभाग ने अपना दायरा बढ़ाते हुए नगर के महामाया मंदिर के पास स्थित महामाया साड़ी के प्रतिष्ठान में भी छापा मारकर कार्यवाही जारी रखी है।

IMG 20221110 WA0006 kshititech