छत्तीसगढ़राजनीतिकसक्ती जिलासक्ती नगर

सक्ती को जिला बनाने वाले सक्षम नेतृत्व डॉ चरणदास महंत को फिर से जीतायेगी क्षेत्र की जनता – मनीष कथूरिया

सक्ती। जिले के कांग्रेस नेता ,जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष कथुरिया ने सक्ती विधानसभा से कांग्रेस को प्रचंड मतों से जीत दिलाने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार जन जन की सरकार है और हमें इस सरकार को पुनः मौका देते हुए सक्ती से विधानसभा प्रत्याशी डॉ. चरण दास महंत को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है।

image search 1699761397482 kshititech
डॉ चरणदास महंत

मनीष कथुरिया ने कहा कि आज डॉ. चरण दास महंत के सक्षम नेतृत्व के कारण ही हमारा सक्ती जिला बन पाया है और प्रशासन और आम जनता के बीच की दूरी कम हो सकी है। सक्ती में बहुत सारे विकास कार्य होने हैं और एक सक्षम समृद्ध और बेहतरीन जिला बनने की दिशा में आने वाले समय में कार्य होने वाले हैं और यह सब डॉ. चरण दास महंत के सक्षम नेतृत्व के कारण ही संभव हो सकेगा। इसीलिए विधानसभा से डॉ. महंत की जीत जरूरी है।

image search 1699761377790 kshititech
कांग्रेस जिला व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनीष कथूरिया