सक्ती के गौ सेवकों पर हमला करने वाले 4 आरोपी पकड़ाए, कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद

— सक्ती के गौ सेवकों पर हुआ था जानलेवा हमला
– 12 घंटे के भीतर पुलिस ने किया मामले का खुलासा
सक्ती। 18 जुलाई को गई सेवकों पर हुए हमले के बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। गौ सेवा समिति के अध्यक्ष मयंक सिंह पिता महेन्द्र सिंह उम्र 27 साल वार्ड नं. 13 सक्ती थाना सक्ती का दिनांक 18.07.2024 को थाना उपस्थिति आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घटना दिवस को दोपहर 01.00 बजे नवीन पटेल मोबाईल से फोन कर बताया कि ग्राम खड़गांव (जोबी) के पास कुछ लोगो द्वारा काफी संख्या में गौवंश को ले जाया जा रहा है जिस पर से मयंक अपने दोस्त निलेश पटेल, सोनू सिदार, रोहन तिर्की, के साथ मोटर सायकल से ग्राम खड़गांव (जोबी) पहुंचे जहां देखे तो करीब 100 नग गौवंशों को बांध के रखे थें। जिसे प्रार्थी के द्वारा गौवंशों को रस्सी से मुक्त कर वापस सक्ती आने के लिये निकले थे।
फोन कर दी थी धमकी, फिर रास्ता रोककर दिया था घटना को अंजाम –
शाम करीब 05.00 बजे प्रार्थी के मोबाईल में अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर बोला गया कि मै अदनान अंसारी बोल रहा हूं तू मेरे मवेशियों को क्यो छोडवा दिये कहते हुए गाली व जान से मारने की धमकी दी गई थी। चारो मोटरसायकल से ग्राम मसनिया स्वागत गेट के पास पहुचें थे कि उसी समय 01 बोलेरो और 01 स्वीफ्ट 01 कार से करीब 12 से 15 लोग हमारे सामने आकर बोलेरो वाहने के चालक द्वारा मोटरसायकल को रोक कर दोनो वाहन में बैठे सभी 12 से 15 लोग उतरकर मयंक सिंह कौन है कहते हुए गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे। निलेश पटेल, रोहन तिर्की, सोनू सिदार बीच बचाव करने लगे तो सभी ने उनके साथ भी धक्का मुक्की कर मारपीट किये है।
कार से बाइक को ठोका, फिर हथियार से पीटा था –
उक्त लोगो द्वारा मारपीट करने से हमे चोंट लगा है तथा बोलेरो वाहन चालक द्वारा ठोकर मारने से मेरा मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया है तथा निलेश पटेल का भी मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया है। कि लिखित रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
तीन टीमों का किया गया था गठन –
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु 03 टीम गठित कर किया गया। जिसमे क्रमश: निरी. बृजेश तिवारी, निरी. अमित सिंह उप निरी. अनवर अली, निरी. कमलकिशोर महतों व अन्य स्टाप के साथ रवाना किया तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में घटना मसनिया कला से पलगढ़ा से छाल तक सीसीटीव्ही फुटेज की छानबीन की गई। प्रार्थी के सीडीआर का अवलोकन किया गया, मैनुअन, तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तथा मुखबिर के माध्यम से आरोपीगणों की पहचान की गई। आरोपी मयंक राजपूत पिता चंद्रशेखर राजपूत उम्र 22 वर्ष, शैलेंद्र साहू पिता कैलाश साहू उम्र 25 वर्ष, सुनील महंत पिता रत्थुराम महंत उम्र 28वर्ष तथा अरूण साहू पिता जयशंकर साहू उम्र 24 वर्ष सभी साकिनान कुडेकेला थाना छाल, जिला रायगढ़ को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपराध धारा सदर का घटित करना स्वीकार किये एवं आरोपीगण का पहचान कार्यवाही कराया गया है। कृत्य धारा सदर का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
————
एसपी अंकिता शर्मा की अपील –
क़ानून व्यवस्था का कार्य पुलिस का है, किसी भी स्थिति में क़ानून व्यवस्था को अपने हाथ में ना लें। ऐसे प्रयासों से अप्रिय घटनाएँ घट सकती हैं। कोई भी सूचना मिलने पर- 112, पुलिस कंट्रोल रूम सक्ती, संबंधित थाना प्रभारी को कॉल/मेसेज करें। अमूमन देखने में आया है कि ट्रू कालर ऍप के माध्यम से लोगो की पहचान कर अफ़वाहे फैल सकती हैं। इस ऐप में सही पहचान लिखी हो ऐसा ज़रूरी नहीं। इसलिए इसपे निर्भर होकर धारणाएँ ना बनाएँ।
अंकिता शर्मा
पुलिस अधीक्षक सक्ती