
सक्ती। छत्तीसगढ़ ओलिंपिक के जिला स्तर पर ग्राम टेमर के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। 30 नवंबर को समापन अवसर पर खिलाड़ियों को विधानसभा से डॉ चरणदास महंत के हाथों सम्मानित किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनके साथ गांव के सरपंच गुरुदेव चौधरी भी मौजूद रहे। जिला स्तर पर ग्राम टेमर का नाम रोशन करने पर उन्होंने गांव के समस्त खिलाड़ियों का जिन्होंने छत्तीसगढ़ ओलंपिक में हिस्सा लेकर स्थानीय खेलों में अपना हुनर दिखाया उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।