पेशाब करने निकला घर से, पड़ोसी ने सब्जी काटने के चाकू से किया वार, सक्ती के इस गांव का मामला जो पहुंचा थाने तक, पुलिस ने कायम किया मामला

सक्ती। लघुशंका के लिए घर से बाहर निकले युवक पर सब्जी काटने वाले चाकू से पड़ोसी ने वार कर दिया। बीच बचाव करने आए पिता को भी चोट लगी है। घटना पुराने विवाद को लेकर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सक्ती थानांतर्गत ग्राम सरवानी के योगेश साहू ने आरक्षी केंद्र में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि घर से बाहर जब वह पेशाब करने निकला तो पड़ोस में रहने वाला महेंद्र पटेल उसे गाली देते हुए पुराने विवाद से संबंधित बातों को कहते हुए मारपीट करने लगा। साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि मना किया तो हाथ में रखे सब्जी काटने वाला चाकू से उसके सिर के बांये तरफ कान के उपर में वार किया। झगडा विवाद की बात को सुनकर उसके पिता कन्हैया लाल साहू बीच बचाव करने आए तो महेन्द्र पटेल ने उसकी बाईं आंख के बगल में मारकर चोट पहुंचाया है जिससे खून निकला है। रिपोर्ट के मुताबिक घटना को गांव के मनभुलाउ राम साहू, भाई दुर्गा प्रसाद साहू व योगेश की पत्नी उर्मिला साहू घटना को देखे सुने व बीच बवाव किये है। फिलहाल पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।