सक्ती जिला

फ्लैग मार्च निकालकर शांति का संदेश, लेकिन सड़कों पर नजर नही आया पटाखों का जखीरा

सक्ती. दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सक्ती प्रशासन एवं पुलिस ने अपने पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ आज फ्लैग मार्च निकाला है. शहर के थाने से शुरू हुआ यह फ्लैग मार्च बाजार के अलग-अलग स्थान और चौराहों से होते हुए गुजरा और आम जनता को इस दौरान जागरूक भी किया गया. दीपावली के नाम पर निकाला गया। लेकिन वर्ष 2022 विगत कुछ वर्षों में पहला ऐसा अवसर होगा जब सक्ती थाना अंतर्गत फटका का अवैध भंडारण करने वालों के ख़िलाफ़ कार्यवाही ना हुई हो। ज़िला बनने के बाद सुधार की उम्मीद लेकर बैठे जिलेवासियों को निराशा हाथ लग रही है। लगातार अवैध काम करने वालों के हौसलें सातवें आसमान पर हैं। ख़ैर शनिवार को पुलिस ने फ़्लैग मार्च निकाला और शांति पूर्ण त्योहार मनाने का संदेश दिया।