सक्ती नगर

गायक किशोर कुमार की याद में कार्यक्रम आज सक्ती के अनुनय कांवेंट स्कूल में, “AN EVENING WITH KISORE KUMAR” का आयोजन, सतरंगी म्यूजिकल ग्रुप बांधेगा समां

सक्ती- नगर के अनुनय कान्वेंट स्कूल में सतरंगी म्यूजिकल गु्रप के तत्वाधान में गायक किशोर कुमार की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें म्यूतिक ग्रुप के गायक अपनी गायकी का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम आज 4 अगस्त को शाम 5 बजे से अनुनय कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में आयोजित होगा। कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारी की गई है। आयोजकों का कहना है कि इस प्रकार के आयोजन से स्थानीय स्तर पर किए जाने वाले प्रयास से कलाकारों को एक बेहतरीन मंच मिलता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस कार्यक्रम में समस्त संगीत प्रेमियों से पहुंचने की अपील की गई है।