
सक्ती/फगुरम। जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत फगुरम में 8 मार्च को उपसरपंच चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत फगुरम के वार्ड क्रमांक 16 के पंच विनोद पांडे को सर्वसहमति से निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित किया गया है। विनोद पांडे निर्विरोध पंच भी चुने गए थे, जिसके बाद अब पंचों ने विश्वास जताते हुए उन्हें निर्विरोध उपसरपंच की जवाबदारी भी दे दिया है। आपको बता दे कि पहले भी विनोद पांडे उपसरपंच रह चुके हैं। एक बार फिर से ग्रामवासियों और पंचों ने उन पर विश्वास जताया है । ग्राम पंचायत फगुरम के सरपंच श्रीमती सावित्री गौतम वर्मा एवं उपसरपंच दोनों ही अनुभवी है। ऐसे में ग्रामवासियों को इन पर काफी विश्वास और उम्मीद है कि इनके कार्यकाल में ग्राम पंचायत का विकास सुनिश्चित होगा।
उपसरपंच विनोद पांडे द्वारा सरपंच, समस्त पंचों एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम सभी एक साथ मिलकर विकास कार्य गति देंगे ताकि किसी भी ग्रामवासियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो और ग्राम पंचायत में विकास की गंगा बहाया जाएगा।