छत्तीसगढ़राजनीतिकसक्ती जिला

गुजरात में होने वाले एसटी मोर्चा के महा अधिवेशन की सहप्रभारी बनाई गई विद्या सिदार

सक्ती। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एसटी मोर्चा, मध्यप्रदेश सहप्रभारी ,जिला पंचायत सभापति श्रीमती विद्या सिदार पर भरोसा जताते हुए केंद्रीय नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। गुजरात के बड़ोदरा में होने वाले बीजेपी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए विद्या सिदार को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस महा अधिवेशन में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित विभिन्न प्रदेश के कार्यकर्ता शामिल होंगे। महाअधिवेशन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आयोजित होगा। महाअधिवेशन के प्रभारी सोमेंद्र सिंह सोलंकी बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ के सक्ती विधानसभा से विद्या सिदार को मिली इस बड़ी जवाबदारी को लेकर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। श्रीमती सिदार ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया है जिस पर भी हमेशा खरे उतरने का प्रयास करेंगी। साथ ही श्रीमती सिदार ने इस विश्वास के प्रति अपना आभार प्रकट किया है।