सक्ती जिला

नन्दौर कला में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के समापन अवसर पर पुरुस्कार वितरण

सक्ती: ग्राम पंचायत नन्दौर कला में छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के प्रथम चरण के अंतिम दिवस पर कबड्डी मैच कराया गया जिसमें नन्दौर कला की टीम विजयी रही।

 खेल के समापन अवसर पर जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर ने कहा कि इस आयोजन से छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल की प्रतिभा को सामने आने का अवसर मिला है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति को खेलों के माध्यम से आगे लाने का प्रयास किया है इसके लिए पूरे छत्तीसगढ़ की जनता उनका धन्यवाद करती है। ग्रामीण स्तर पर आयोजन होने से ग्राम स्तर पर खिलाड़ियों को अपना बेहतर खेल दिखाने का अवसर मिला है। विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अगले स्तर पर चयनित होने पर बधाई देते हुए कहा कि इससे आप सभी खिलाड़ियों को आगे बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा साथ ही राज्य स्तर पर चयनित होने पर शासकीय सेवा में लाभ मिलेगा।

पुरुस्कार वितरण के अवसर पर ग्रामीण खिलाड़ियों के द्वारा खेल मैदान तथा खेल के लिए आवश्यक सुविधाओं की मांग रखी गई जिस पर जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर ने अपने स्तर पर तथा प्रशासनिक स्तर पर खिलाड़ियों की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया।

छतीसगढिया ओलंपिक के समापन अवसर पर छ: दिनों तक आयोजित होने वाले सभी स्पर्धा के विजेताओं को जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर के द्वारा पुरुस्कार प्रदान किया गया। उक्त समापन अवसर पर जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर, रामानुज राव,सुरेंद्र राठौर, शिवेंद्र राठौर, महावीर राठौर,भास्कर राठौर,सुरेंद्र यादव,नान्हू कुर्रे, राजेन्द्र राठौर, सुभाष राठौर, फुलसाय राठौर, केदार राठौर, मनीष राठौर, युवराज राठौर, प्रकाश राठौर, मनोहर राव, भरत राठौर, रोशन राठौर के साथ भारी संख्या में खिलाड़ी गण तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।