सक्ती जिला

डीएपी खाद नहीं मिलने से किसान नाराज

डीएपी के बदले एक्को खाद देने का संस्था प्रबंधक पर किसानों ने लगाया आरोप

सकर्रा | सेवा सहकारी समिति मोहंदीकला में डीएपी खाद नहीं मिलने से मंद्रागोढ़ी के सैकड़ो किसान नाराज है| जिसको लेकर दिन मंगलवार को भारी संख्या में किसान गोदाम पहुंचकर एकजुट हो गए वही संस्था प्रबंधक लकेश्वर राठौर की मनमानी नहीं चलेगी का नारे बाजी शुरू कर दी| मंद्रागोढ़ी के किसान यादराम सतनामी ने आरोप मे बताया की डीएपी लेने आये थे लेकिन यहाँ एन पीके को दिया जा रहा है| वही इसी तरह किसान नारद भारद्वाज ने आरोप मे बताया संस्था प्रबंधक को डीएपी खाद पूछने पर गोदाम मे नहीं है ना आएगा उनके द्वारा कहा गया| पूरा सुपर फास्ट को वितरण किया गया है जबकि गोदाम मे डीएपी भरा हुआ है| झूठ बोलकर सुपर फास्ट को दे दिया गया है|इस तरह भेदभाव रवैया से परेशानी हो रही है|

वही किसान घनश्याम कुर्रे ने बताया की वे 13 एकड़ के किसान है इनके दो बोरी चार बोरी करके दे रहे है| अन्य किसान आज ट्रैक्टर में 70 बोरी ले गए है| आरोप में कहा की अपने अपने आदमियों को देकर फायदा पहुंचाया जा रहा है|

,,सेल्समेन लकेश्वर राठौर को मंद्रागोढ़ी के लिए कितना डीएपी आया हैं पिछले दिन पूछने उन्होंने ने 300 बोरी आने की बात कही लेकिन दूसरे दिन एक्को खाद को वितरण किया जा रहा था|

चीनीलाल भारद्वाज सरपंच मंद्रागोढ़ी 

,,300 बोरी डीएपी आया हैं 5 पंचायत के 7 गांव है| बाकी जगह में एनपीके गिरे थे उसे वितरण कर दिए हैं| तीन सौ बोरी डीएपी धान खरीदी के गोदाम में रखे थे, नहीं पाएं गोरखापाली, नौरंगपुर, छोटे मोहंदी, और एक दो मोहंदीकला के किसान रजिस्टर में एंट्री करके वितरण किये है इसलिए जिसमें से 70 बोर कम है| अब सरपंच मंद्रागोढ़ी सरपंच सहित उनके गांव के किसानों का कहना है की तीन सौ बोरी केवल उनके गांव के लिए आया था| यूरिया लेने आये किसान साथ मे डीएपी माँगने पर वितरण किये है|230 बोरी स्टाक मे अभी भी उपलब्ध है| व्यक्तिगत तीन सौ बोरी मंद्रागोढ़ी के नाम व्यक्ति नहीं आया हैं|

लकेश्वर राठौर संस्था प्रबंधक सेवा सहकारी समिति मोहंदीकला

प्रातिक्रिया दे