रेल्वे की बैठक में शामिल होकर व्याप्त समस्याओं को दूर करने की मांग की सांसद कमलेश ने

सक्ती। जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जागड़े रेलवे बिलासपुर जोन की बैठक में शामिल हुई। उन्होंने जांजगीर लोकसभा क्षेत्र में व्याप्त रेलवे की समस्याओं से रेलवे प्रशासन को अवगत कराते हुए जल्द ही समाधान करने की मांग की। बैठक के बाद श्रीमती कमलेश जागड़े ने बताया कि उन्होंने सक्ती जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में व्याप्त समस्याओ से अवगत कराया है। ताकि यहां आने वाले पैसेंजर्स को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

इसी प्रकार नाहरिया बाबा मंदिर पहुंचने के लिए ओवरब्रिज की मांग भी पूर्व में भी की गई थी और अभी बैठक के दौरान भी कहा गया कि जांजगीर में स्थित नहरिया बाबा मंदिर पहुंचने के लिए ओवरब्रिज बनाया जाए। ताकि भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में दिक्कत न हो. इसी प्रकार इन दिनों ट्रेनें जिस प्रकार लेट लतीफ चल रही हैं उसमें भी सुधार करने की मांग की गई है।

सांसद कमलेश जांगड़े ने बताया कि अकलतरा से लेकर लोकसभा क्षेत्र में जो भी रेलवे से संबंधित समस्याएं हैं. उससे अवगत कराते हुए मांग की गई है कि जल्द से जल्द सभी मांगों को पूरा करते हुए समस्याओं से निजात दिलाएं. इसी प्रकार सांसद ने कहा कि कई ट्रेनों का स्टॉपेज सक्ती में नहीं होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी होती है।

कई बार तो चांपा या फिर अन्यत्र स्थानों से ही कनेक्टिंग की ट्रेनों को पकड़ना पड़ता है जिससे कि इस क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतें होती हैं। इसलिए सक्ती में भी ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ाए जाने की मांग की गई है। पूर्व में भी रेल मंत्री से सूची देते हुए रेलवे में सुधार के लिए मांग की गई थी। उम्मीद है कि जल्द ही रेलवे प्रशासन उक्त समस्याओं की ओर ध्यान देते हुए सुधार करने का प्रयास करेगा. इस बैठक में केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के अलावा रायगढ़ सांसद, राज्यसभा सांसद भी शामिल हुए थे.