सांसद महोदया पापा की तबीयत बहुत खराब है, कृपया हमारी गुहार भी सुन लीजिए, पापा के ईलाज के लिए बेटियों ने सांसद से मार्मिक गुहार, कहा- करें मदद, पिता ही हमारी दुनिया

सक्ती। जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के सक्ती जिले के जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेंदुरस में लोकप्रिय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी का कार्यक्रम था जहाँ गांव के दो बेटियों कु.प्रियंका साहू और कु. भूमिका साहू ने अपने पिता श्री चूड़ामणी साहू जिनको ब्रेन हैमरेज(मस्तिष्क में गंभीर समस्या) के कारण तबियत गंभीर है और राजधानी रायपुर एक निजी हेरिटेज हॉस्पिटल में भर्ती हैं ईलाज चल रहा है.

जिनके ईलाज में बहुत ज्यादा खर्चा आ रहा है परिवार की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं है गाँव के दोनों बेटियों कु.प्रियंका साहू और भूमिका साहू अपने पापा श्री चूड़ामणी साहू के अच्छे से अच्छे ईलाज हो और पूरी तरह से ठीक हो इसलिए क्षेत्र की सांसद सदस्य श्रीमती कमलेश जांगडे जी को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना अंतर्गत अपने पिता के ईलाज के लिए आर्थिक सहायता की माँग किये जिस पर सांसद सदस्य द्वारा दोंनो बेटियाँ और परिवार के सदस्यों को आश्वासन दिया गया है।*