छत्तीसगढ़जनहितसक्ती जिलासक्ती नगर

मारवाड़ी युवा मंच के नए अध्यक्ष बने मुकेश, कहा – जरूरतमंद लोगों की सेवा करते रहेंगे

सक्ती। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की सक्ती शाखा के नए अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल (साईं कंप्यूटर) बनाए गए हैं। पूर्व में अध्यक्ष रहे मनीष कथूरिया इस साल चौथी बार अध्यक्ष नए कार्यकाल के लिए बनाए गए थे, किंतु उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया और अब सर्वसम्मति से मारवाड़ी युवा मंच का नया अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल को बनाया गया है। अध्यक्ष बनने के बाद मुकेश ने कहा कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच समाज सेवी संस्था है जो लगातार लोगों की जरूरत के हिसाब से उनकी सहायता करता है। हम भी निरंतर समाज में रहते हुए जरूरतमंद लोगों की सेवा करते रहेंगे।

17144520545172546876873233484840 kshititech

मुकेश ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्यों का भी तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं, जो विश्वास मारवाड़ी युवा मंच ने उन पर जताया है उसमें वे खरा उतरने का हमेशा प्रयास करेंगे। विदित हो कि मुकेश अग्रवाल पूर्व में भी एक बार मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष रह चुके हैं। निश्चित तौर पर उनके अनुभवों का लाभ मारवाड़ी युवा मंच को भी मिलेगा। सोमवार को मारवाड़ी युवा मंच की बैठक स्थानीय हटरी धर्मशाला में आयोजित की गई थी। जिसमें सर्वसम्मति से मुकेश अग्रवाल को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी सदस्यों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की है कि निश्चित तौर पर मुकेश के नेतृत्व में मारवाड़ी युवा मंच एक नए आयाम को स्थापित करेगा।

img 20240428 2112373312343789062282064 kshititech