रेल्वे क्षेत्र की जर्जर सडक को मरम्मत कराने हेतू नप अध्यक्ष ने रेल्वे के अधिकारीयो को लिखा पत्र

रेल्वे फाटक से जैजैपुर चौक की ओर की सडक में हुए डबरी नुमा बडे बडे गढ्ढे
गढ्ढो में पानी भरे रहने के कारण हादसे की आशंका
बाराद्वार – वार्ड नं 5 में रेल्वे फाटक से जैजैपुर चौक की ओर जाने वाले मार्ग में इस समय बडे बडे गढ्ढे हो गये है एवं उनमें पानी भरे होने के कारण पैदल चलने वालो एवं वाहन धारको को बहुत दिक्कतो का सामना करना पड रहा है, उक्त सडक मार्ग एकदम जर्जर हो गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने बताया कि नगर पंचायत नया बाराद्वार सीमांतर्गत वार्ड क्र. 5 में रेल्वे फाटक से जैजैपुर चौक तक की सड़क नगर पंचायत एवं रेल्वे की भूमि पर बनी हुई है, रेल्वे की भूमि पर बनी हुई सड़क पर रेल्वे साईडिंग के भारी वाहनो के अवागमन के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है एवं उनमें पानी भर गया है, जिसके कारण सडक किनारे रहने वाले, पैदल आवागमन करने वाले एवं वाहन धारको को बहुत परेशानियो का सामना करना पड रहा है। इसी सड़क मार्ग से रोजाना स्कूल बस, बाईक व अन्य वाहन एवं आम नागरिको का आवागमन होता है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय स्तर पर रेल्वे के अधिकारियो से मौखिक रूप से सडक निर्माण या मरम्म्त कराने के संबंध में कई बार चर्चा की गई थी, लेकिन रेल्वे के अधिकारियों द्वारा उक्त सड़क का मरम्मत या निर्माण कराने को लेकर रूचि नही दिखाई है, जिससे सडक किनारे रहने वाले लोगो में रोष व्याप्त है। नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने 17 जूलाई को दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के सिनियर सेक्शन इंजिनियर रायगढ़ को पत्र लिखकर खराब सडक के कारण हो रही बाराद्वार के लोगो की दिक्कतो के बारे में जानकारी देते हुए उक्त सडक मार्ग को अविलंब मरम्मत कराये जाने की मांग की गई है, जिससे आवागमन सुलभ हो सके एवं किसी भी तरह की अप्रिय दुर्घटना से बचा जा सके।
वार्ड नं 5 रेल्वे क्षेत्र के जर्जर सडक मार्ग में डबरी नुमा गड्ढो की फोटो प्रेषित !