
सक्ती / हसौद – नवगठित जिला शक्ति के ग्राम हसौद में विराजित मां महामाया दाई मंदिर में इस वर्ष चैत्र नवरात्रि को 418 मनोकामना ज्योति कलश जलाई गई। मां महामाया मंदिर हसौद में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र बड़े धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है ।इस कड़ी में मंदिर को सजाया गया है ।जगह-जगह लाइट ,झालर बैनर एवं झंडे लगाए गए हैं। जैसा कि मान्यता है की महामाया दाई सभी की इच्छाओं को पूर्ण करती हैं। इसलिए इस नवरात्र में श्रद्धालुओं द्वारा 418 मनोकामना ज्योति कलश जलाई गई है ।मां महामाया मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बुधराम यादव ने जानकारी दी है की घृत ज्योति 168 एवं तेल ज्योति 250 श्रद्धालुओं ने जलवाई हैं ।यह ज्योति कलश चैत्र प्रतिपदा से चैत्र नवमी तक जलाई जाती है। श्रद्धालुओं द्वारा नवरात्रसप्तमी एवं अष्टमी को सैकड़ो भक्त मां महामाया का दरबार अपने घर से लोट मारते हुए दर्शन के लिए जाते हैं ।एवं मंदिर की परिक्रमा करते हुए मां का दर्शन एवं प्रसाद पाते हैं