मालखरौदा

5 लाख गबन के षड्यंत्र में अधिकारियों का हाथ ! ज़िला पंचायत सीईओ ने कहा- मामला गंभीर, जांच कर करेंगे कार्यवाही

मालखरौदा जनपद के ग्राम पंचायत सकर्रा में 6 माह पूर्व बना भवन में स्व सहायता समूह का वर्कशेड फ्लाईऐश ईट बनाने का मशीन सेट हो चुका है. उक्त वर्कशेड मशीन को ओपनिंग किया जा चुका है,

__ उसी भवन को पुनः मनरेगा मद से 5 लाख रूपये स्वीकृति करा कर सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, सीईओ एस.एस पोयाम एवं पिओ सत्येंद्र पटेल, तकनीकी सहायक विवेक राठौर, मनरेगा के एसडीओ इन सभी ने मिलकर 5 लाख रूपये को गबन करने का षड्यंत्र रचा है.

मालखरौदा। ग्राम पंचायत सकर्रा में 6 माह पूर्व बना भवन में स्व सहायता समूह का वर्कशेड फ्लाईऐश ईट बनाने का मशीन सेट हो चुका है. उक्त वर्कशीट मशीन को ओपनिंग किया जा चुका है. ओपनिंग दिवस को सरपंच, सचिव, महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष एवं सदस्यगण उक्त सेट मशीन को निरीक्षण कर अवलोकन किया जा चुका है. उसी भवन को पुनः मनरेगा मद से 5 लाख रूपये स्वीकृति करा कर सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, सीईओ एस.एस पोयाम एवं पिओ सत्येंद्र पटेल, तकनीकी सहायक विवेक राठौर, मनरेगा के एसडीओ इन सभी ने मिलकर 5 लाख रूपये को गबन करने का षड्यंत्र रचा है. जिसके तहत कार्य आदेश जारी कर दिनांक 12 जुलाई 2022 से 18 जुलाई 2022 तक मस्टर रोल क्रमांक 3792 जनरेट कराया गया है.

IMG 20220720 WA0000 1 kshititech

आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा

सीईओ एस.एस पोयाम अपने हस्ताक्षर प्रमाणित आदेश जारी के कंडिका 8 एवं 22 के संबंध में संबंधित कार्य एजेंसी सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक एवं तकनीकी सहायक के खिलाफ संबंधित पुलिस थाना मालखरौदा में अपराधिक मामला दर्ज कराया जाता है इस मामले में स्वयं सम्मिलित होकर संरक्षण प्रदान किया जाता है यह देखना बाकी है____________

ग्राम पंचायत सकर्रा में स्व सहायता समूह के लिए वर्क शेड निर्माण का कार्य जारी है. आदेश दिनांक के कंडिका क्रमांक 8 में स्पष्ट उल्लेख जनपद सीईओ किसी भी कार्य में मस्टर रोल पर फर्जी हाजरी नाम पाया गया तो फर्जी हाजरी भरने वाले कार्य एजेंसी के विरुद्ध पुलिस में दर्ज किया जाएगा. हस्ताक्षर सील सत्यापित कर आदेश पारित किया गया है. एवं कंडिका क्रमांक 22 में कार्य प्रारंभ तकनीकी सहायक द्वारा लेआउट किया गया है. तकनीकी सहायक के लेआउट के पश्चात लेआउट करने का भी उल्लेख किया गया है. यहां धरातल में 6 माह पूर्ण भवन को तकनीकी सहायक द्वारा ले आउट किया गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि अब देखना यह है कि जनपद सीईओ एस.एस पोयाम अपने हस्ताक्षर प्रमाणित आदेश जारी के कंडिका 8 एवं 22 के संबंध में संबंधित कार्य एजेंसी सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक एवं तकनीकी सहायक के खिलाफ संबंधित पुलिस थाना मालखरौदा में अपराधिक मामला दर्ज कराया जाता है इस मामले में स्वयं सम्मिलित होकर संरक्षण प्रदान किया जाता है यह देखना बाकी है.

______6 माह पूर्व निर्मित भवन में स्व सहायता महिला समूह के लिए वर्कशेड का मशीन लग चुका जिसको कागज में 5 लाख रूपये राशि की हेराफेरी किया जा रहा है

आवेदक ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत सकर्रा अनियमितता की हद इतना पार हो गई है कि गोठान में 6 माह पूर्व निर्मित भवन में महिला स्व सहायता समूह के लिए वर्कशेडका मशीन लग चुका है. जिसके बाद भी कागज में मिलीभगत से 5 लाख रूपए राशि का हेरा फेरी किया जा रहा है

मामला गंभीर है यहां पर घोर अनियमितता बरती जा रही है कार्यवाही किया जाएगा।

फरिहा आलम
जिला पंचायत सीईओ, जाजंगीर चांपा
———————————————-