
सक्ती। जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित टी० एल० मिटिंग दिनांक 23/07/2024 को कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला सक्ती अमृत विकाश तोपनो द्वारा जिले के सभी विभाग के अधिकारियों को उल्लास नवभारत साक्षरता शपथ दिलाई गई।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव नवभारत साक्षरता मिशन प्राधिकरण सक्ती श्री एन० के० चन्द्रा ने बताया कि राज्य कार्यालय के निर्देश के अनुक्रम में जिले के सभी विद्यालयों,विभागों, कार्यालयों, कार्यक्रमों, सभावों, एवं बैठकों को उल्लास नवभारत साक्षरता शपथ के साथ प्रारंभ किया जा रहा है, इसका मुख्य उदेश्य है कि इस मिशन को जन जन तक प्रसारित कर उसका लाभ जिले के असाक्षरों तक पहुंचाकर उन्हें साक्षर बनाने में शासन का योगदान करना है।