शिक्षासक्ती जिला

जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा में दर्शील कश्यप का चयन

सक्ती/हसौद – जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम चिस्दा के डिवाइन पब्लिक  स्कूल में पांचवी कक्षा में अध्ययनरत छात्र दर्शील  कश्यप का चयन पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा जिला शक्ति के कक्षा छठवीं के लिए हुआ है। उनके माता चिस्दा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं इनके चयन पर स्कूल के प्राचार्य बाबूलाल माग्री शिक्षिका रेवती माग्री लक्ष्मी बंजारे सीमा कुर्रे एवं सभी स्टाफ ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।