
मालखरौदा- संत थॉमस स्कूल में अध्ययनरत छात्र नीलोत्पल कटकवार ग्राम सिंघरा निवासी का चयन नवोदय विद्यालय चिस्दा लिए हुआ है. ज्ञात हो कि छात्र के पिता राखी लाल कटकवार शासकीय प्राथमिक शाला ननकी भांठा पोता में शिक्षक हैं तथा उनकी माता श्रीमती प्रभा कटकवार शासकीय बालक प्राथमिक शाला सिंघरा में शिक्षिका है. उन्होंने बताया कि हमारे बालक को अंश कोचिंग संस्थान संचालक खेमराज चंद्रा के द्वारा नवोदय विद्यालय की कोचिंग कराया गया साथ ही संत थॉमस विद्यालय के संस्थापक विजय लारेंस, श्याम सर ,सुरेश कटकवार सिंघरा ,चित्रसेन कुमार दिनेश ,ओम दिनेश सहित अनेक शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है. इन होनहार छात्र के नवोदय विद्यालय में चयन से गांव की तथा आसपास के लोगों में हर्ष व्याप्त है.