अवैध कारोबारसक्ती जिला

अवैध कच्ची महुआ शराब व 96 पाव देशी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

सक्ती/हसौद – नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में हसौद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 96 पाव देशी प्लेन शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 13 अप्रैल को ग्राम हसौद निवासी खिलावन नागेश (उम्र 35 वर्ष) को 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं 14 अप्रैल को ग्राम छिर्राडीह निवासी राधेश्याम डहरिया (उम्र 41 वर्ष) को 96 पाव देशी प्लेन शराब का अवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी शराब को होंडा शाइन मोटरसाइकिल (क्रमांक CG11 AR 9052) में रखकर ले जा रहा था।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब, गांजा एवं जुए के विरुद्ध आगे भी जारी रहेगी।