1100 पंडितों की अगुवाई में रविवार को मथुरा की बैण्ड पार्टी, कर्मा पार्टी के साथ हजारो भक्तों ने धूमधाम से निकाली बाराद्वार में भब्य कलश शोभायात्रा

बाराद्वार में आयोजित 1008 श्रीमद् भागवत कथा के वृहद आयोजन का कलश यात्रा के साथ हुआ आगाज
छत्तीसगढ़ उडीसा में पहला एवं संपूर्ण भारत मे छठवां 1008 भागवत कथा का बड़ा आयोजन बाराद्वार में 25 दिसंबर से प्रारंभ
बाराद्वार ( पंकज अग्रवाल ) – बाराद्वार शहर में रविवार की सुबह विशाल कलश शोभायात्रा के साथ बाराद्वार में आयोजित अष्टोत्तर सहस्त्र 1008 श्रीमद् भागवत कथा सामूहिक ज्ञान यज्ञ का आगाज हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए। भागवत मर्मज्ञ गोस्वामी गोविंद बाबा के पावन सानिध्य में बाराद्वार के श्री राधामदन मोहन मंदिर के 51 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक अष्टोत्तर सहस्त्र 1008 श्रीमद् भागवत कथा सामूहिक ज्ञान यज्ञ का भब्य आयोजन बाराद्वार के जैजैपुर रोड में स्थित मटरू सेठ के प्लांट परिसर में किया गया है। भागवत मर्मज्ञ गोस्वामी गोविंद बाबा, आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी एवं पवन कृष्ण गोस्वामी की अगुवाई में रविवार को श्री राधामदन मोहन मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

कलश शोभायात्रा में मथुरा से आये 1100 ( 11 सौ ) पंडित, 551 कलशधारी महिलायें एवं निशानधारी श्रद्धालुओं के साथ हजारों की संख्या में महिलाओं सहित युवतियों, नगर एवं आसपास के लोगो के साथ युवा वर्ग शोभायात्रा में शामिल था, शोभायात्रा श्री राधामदन मोहन मंदिर से निकलकर मोदी चौक, नेहरू चौक, बस स्टैण्ड, अग्रसेन चौक, अग्रसेन मार्ग, सम्राट चौक, श्याम चौक, नेहरू चौक, एनएच में स्टेट बैंक, जैजैपुर चौक से होते हुए कथा स्थल पहॅूचकर संपन्न हुई।

शोभायात्रा में विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र मथुरा का प्रसिद्ध आनंद बैंड, धूमाल बैण्ड, कर्मा पार्टी, सजी हुई घोडे की बग्गी एवं बडीं संख्या में शामिल महिलाओं एवं लोगों का हूजूम था। शोभायात्रा में शामिल गोस्वामी गोविंद बाबा जी का जगह जगह नगर के लोगो के द्वारा स्वागत करते हुए पुजा अर्चना व आरती की गई। नगरवासीयों के द्वारा शोभायात्रा में शामिल भक्तों के लिए शीतल पेय, आईसक्रिम की ब्यवस्था भी की गई थी, इसके अलावा पूरे नगर में शोभायात्रा का स्वागत नगर के लोगो के द्वारा पुष्प वर्षा के साथ किया गया।

शोभायात्रा कथा स्थल मटरू सेठ के प्लांट परिसर में पहॅूचने के बाद भागवत मर्मज्ञ गोस्वामी गोविंद बाबा, आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी एवं पवन कृष्ण गोस्वामी का अतिशी स्वागत किया गया, जिसके बाद भागवत स्थल में सभी कलश की स्थापना करते हुए पुजा अर्चना कराई गई एवं 1008 यजमानों को मथुरा से आये 1100 (11 सौ ) पंडितो के द्वारा संकल्प दिलाते हुए पुजा अर्चना शुरू कराई गई। बाराद्वार नगर में रविवार को मेले सा माहौल था। रविवार का शोभायात्रा के दौरान नगर की तंग गलियों में पैर रखने की भी जगह नही थी।

टीआई सहित दर्जनभर से ज्यादा जवानो की तैनाती की गई थी – इतने बडे आयोजन को लेकर बाराद्वार टीआई राजेश पटेल अलर्ट मोड में थे, टीआई अपने पुलिस जवानों के साथ सुबह से ही कथा स्थल एवं शोभायात्रा में दिन भर डटे रहें। पुलिस द्वारा कथा स्थल, शोभायात्रा एवं सभी चैक चैराहो में पुलिस बल की तैनाती करते हुए चाक चैबंद ब्यवस्था की गई थी, शोभायात्रा के दौरान ट्रेफिक ब्यवस्था संभालते हुए शांतिपूर्ण ढंग से विशाल कलश शोभायात्रा पूरे नगर में भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहॅूचकर संपन्न कराने में पुलिस की भूमिका भी सराहनीय रही। टीआई राजेश पटेल ने बताया कि भागवत कथा के बडे आयोजन को लेकर 1 जनवरी तक कथा स्थल में सुरक्षा मुहैया कराने एवं कथा स्थल से जैजैपुर चैक तक ट्रेफिक ब्यवस्था संभालने के लिए पुलिस जवानों की तैनाती की गई हैं।

रोजाना दोपहर 3 बजे से रात्रि 7 बजे तक सुनाई जायेगी कथा – 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक रोजाना दोपहर 3 बजे से रात्रि 7 बजे तक ब्यासपीठ से भागवत मर्मज्ञ गोस्वामी गोविंद बाबा के द्वारा कथा का रसपान श्रद्धालुओ को कराया जायेगा। सैकडों की संख्या में रोजाना बाराद्वार नगर, आसपास के शहर एवं पूरे देशभर से भागवत मर्मज्ञ गोस्वामी गोविंद बाबा के भक्त आयोजन में शामिल होने बाराद्वार नगर आयेंगे, जिनके रहने एवं भोजन की ब्यवस्था श्रीमद् भागवत यज्ञ समिति बाराद्वार द्वारा कथा स्ािल पर ही कराई गई हैं। आयोेजन को लेकर पूरे बाराद्वार नगर को स्वागत द्वार के साथ बैनर, फ्लेक्सी एवं विद्युत झालरों के साथ दुल्हन की तरह सजाया गया हैं।
