
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 137 रनों का टारगेट सेट किया। जवाब में श्रीलंका ने 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए और मुकाबला टाई कर दिया। कुसल परेरा ने 46 और मेंडिस ने 43 रन बनाए।
नई दिल्ली। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने तूफान मचा दिया है। टीम ने श्रीलंका को उसी के घर में 3-0 से हार का स्वाद चखाया। पल्लेकेले में मंगलवार को खेला गया आखिरी मैच रोमांचक रहा। यह मुकाबला टाई हुआ, जिसके बाद सुपर ओवर में मैन इन ब्लू ने जीत दर्ज की।
इसके साथ ही नए हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान यादव की जोड़ी ने अपनी पहली सीरीज क्लीन स्वीप से जीत ली। आखिरी मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर नए सितारे बनकर उभरे। जब टीम इंडिया संकट में थी तो सुंदर ने दो चौके और एक छक्के की मददसे 25 रन बनाए और स्कोर 137 तक पहुंचाने में मदद की।
सुपर ओवर में 3 रन का मिला टारगेट
इसके बाद श्रीलंका को दो बल्लेबाज को पवेलियन चलता किया। सुपर ओवर में तीन बॉल पर दो विकेट लिए। टीम इंडिया को सुपर ओवर में 3 रन का टारगेट मिला था। सूर्यकुमार यादव ने पहली गेंद पर चौका लगाकर जीत दिला दी। इसके बाद ही भारत ने 9वीं बार सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।
रिंकू सिंह और सूर्या ने बदला मैच
16वें ओवर में श्रीलंका का स्कोर 115/2 था। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने हसरंगा और असलंका को आउट कर भारत की मैच में वापसी कराई। 18वां ओवर करने आए खलील अहमद ने 12 रन दिए। पिच से मिल रहे टर्न को देखते हुए कप्तान यादव ने गेंद रिंकू सिंह को थमा दी। रिंकू ने कुसल परेरा 46 और रमेश मेंडिस 3 को आउट को श्रीलंका को झटका दे दिया।
इसके बाद अंतिम ओवर सूर्यकुमार ने खुद फेंका। उन्होंने लगातार दो विकेट लेकर मैच को टीम में पक्ष में मोड दिया, लेकिन श्रीलंका ने स्कोर बराबर कर मैच को टाई कर दिया। लगातार तीसरे मुकाबले में श्रीलंकाई टीम बिखरी और 22 रन के अंदर 7 विकेट गंवा दिया। पहले टी20 मैच में 30 रन पर 9 और दूसरे मुकाबले में 31 रन पर 7 विकेट खो दिए थे।