सक्ती जिलासक्ती नगर

समाधान शिविर का एक दिवसीय आयोजन, विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए, आवेदनों के निराकरण की दिशा में प्रयास

सक्ती – 10 मई को नगर पालिका कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ की विष्णु देव की सुशासन वाली सरकार के द्वारा प्रारंभकिए गए सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का एक दिवसीय आयोजन किया गया, इस शिविर में शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो, शक्ति जिला पंचायत के आईएएस मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन अतिरिक्त कलेक्टर वीरेंद्र कुमार लकड़ा, नुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति अरुण कुमार सोंम, तहसीलदार डॉ रविशंकर राठौर, नायब तहसीलदार साहू जी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पुनीत राम वर्मा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे, इस अवसर पर जहां छत्तीसगढ़ शासन की योजना के अनुरुप विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए तो वही समाधान शिविर के माध्यम से आम जनता एवं नागरिकों द्वारा दिए गए आवेदनों के निराकरण की दिशा में प्रयास किया गया

साथ ही कलेक्टर साहब की मौजूदगी में आवेदन कर्ताओ को सुशासन तिहार के समाधान शिविर को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा राशन कार्ड सहित विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ भी दिलाया गया, इस अवसर पर शक्ति जिले के कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन ने सुशासन तिहार के अंतर्गत शक्ति जिले में कार्यक्रम तय कर विगत दिनों शिविर का आयोजन किया था, तथा इन शिविरो में प्राप्त आवेदनों पर प्रशासन द्वारा आवश्यकता अनुसार समाधान शिविर के माध्यम से निराकरण की दिशा में पहल की जा रही है, तथा इस सुशासन तिहार के कार्यक्रम को सफल बनाने जहां जिले के सभी विभागों के कर्मचारियों का भी योगदान रहा तो वहीं आम नागरिकों ने भी शासन की योजनाओं का लाभ लेने की दिशा में इन शिविरों में पहुंचकर इसका लाभ उठाया है तथा नगर पालिका शक्ति में 10 मई को आयोजित इस शिविर में काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे, तथा नगर पालिका शक्ति की ओर से भी आगंतुक सभी प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया एवं नगर पालिका शक्ति की ओर से मुख्य नगर पालिका अधिकारी पुनीत कुमार वर्मा, नगर पालिका शक्ति के उप यंत्री श्री नायक जी, शयन कुमार शुक्ला, मोहम्मद इब्राहिम खान, वैभव कुमार चौबे, वासु चौबे, रामभरोस यादव, कुमारी केशरी द्वेदी, सहित कर्मचारी मौजूद रहे.