अग्रवाल सम्मेलन ने अग्रसेन चौक में राहगीरों को पिलाया शरबत, गर्मी से राहत देने की कोशिश

- सेवा कार्य को सराहा लोगों ने
सक्ती। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला इकाई के तत्वाधान में नगर के अग्रसेन चौक में राहगीरों को शरबत पिलाकर गर्मी से राहत देने की कोशिश की गई। अग्रवाल समाज के बंधुओं ने राहगीरों को बुलाकर एवं उन्हें शीतल पेय पदार्थ पिलाकर सेवा कार्य किया। आने जाने वाले लोगों ने भी रुक कर शरबत पिया और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के इस नेक कार्य को सराहनीय प्रयास बताया। इस प्रकार के कार्यों से निश्चित तौर पर गर्मी के दिनों में राहगीरों की सेवा करने के लिए अन्य संगठनों को भी प्रेरणा मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों से नगर से होकर गुजरने वाले ग्रामीणों ,फुटपाथ में बैठने वाले दुकानदारों तथा आने जाने वाले लोगों को इसका लाभ मिला।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सेवार्थ कार्य को मद्देनजर रखते हुए आज सरवत पिलाने का निर्णय अग्रवाल सम्मेलन में लिया था। इसके लिए समस्त समाज के सभी योगदान प्राप्त हुआ और राहगीरों ने भी शीतल पर पीकर इस आयोजन को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार के कार्य किए जाते रहेंगे जिसमें आम जनों की सेवा का कार्य हो सके।

इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन इस नेक कार्य के आयोजन के लिए बधाई की पात्र है और ऐसे आयोजनों से निश्चित तौर पर लोगों को लाभ मिलता है।

विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल ने भी अग्रवाल सम्मेलन के प्रयास की सराहना की। शरबत वितरण करने के दौरान भाजपा नेता का रामअवतार अग्रवाल भी मौजूद रहे। अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गोविंद राम कथूरिया, सुभाष गर्ग, हरिओम अग्रवाल, मनीष कथूरिया, सुधीर सराफ, कमल अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, सुधीर सराफ, कपूर चंद अग्रवाल, पियूष कथूरिया, पूनम चंद अग्रवाल, अमीर चंद भुरू, कन्हैया गोयल, महेंद्र जिंदल, महेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, अनुराग जिंदल, कालू रघुनाथ, हरीश अग्रवाल, मनोज बंसल सहित नागरीकगण मौजूद रहे।
