सक्ती जिलासक्ती नगर

अग्रवाल सम्मेलन ने अग्रसेन चौक में राहगीरों को पिलाया शरबत, गर्मी से राहत देने की कोशिश

  • सेवा कार्य को सराहा लोगों ने

सक्ती। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला इकाई के तत्वाधान में नगर के अग्रसेन चौक में राहगीरों को शरबत पिलाकर गर्मी से राहत देने की कोशिश की गई। अग्रवाल समाज के बंधुओं ने राहगीरों को बुलाकर एवं उन्हें शीतल पेय पदार्थ पिलाकर सेवा कार्य किया। आने जाने वाले लोगों ने भी रुक कर शरबत पिया और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के इस नेक कार्य को सराहनीय प्रयास बताया। इस प्रकार के कार्यों से निश्चित तौर पर गर्मी के दिनों में राहगीरों की सेवा करने के लिए अन्य संगठनों को भी प्रेरणा मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों से नगर से होकर गुजरने वाले ग्रामीणों ,फुटपाथ में बैठने वाले दुकानदारों तथा आने जाने वाले लोगों को इसका लाभ मिला।

IMG 20230601 WA0007 kshititech

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सेवार्थ कार्य को मद्देनजर रखते हुए आज सरवत पिलाने का निर्णय अग्रवाल सम्मेलन में लिया था। इसके लिए समस्त समाज के सभी योगदान प्राप्त हुआ और राहगीरों ने भी शीतल पर पीकर इस आयोजन को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार के कार्य किए जाते रहेंगे जिसमें आम जनों की सेवा का कार्य हो सके।

IMG 20230601 WA0009 kshititech

इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन इस नेक कार्य के आयोजन के लिए बधाई की पात्र है और ऐसे आयोजनों से निश्चित तौर पर लोगों को लाभ मिलता है।

IMG 20230601 WA0005 kshititech

विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल ने भी अग्रवाल सम्मेलन के प्रयास की सराहना की। शरबत वितरण करने के दौरान भाजपा नेता का रामअवतार अग्रवाल भी मौजूद रहे। अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गोविंद राम कथूरिया, सुभाष गर्ग, हरिओम अग्रवाल, मनीष कथूरिया, सुधीर सराफ, कमल अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, सुधीर सराफ, कपूर चंद अग्रवाल, पियूष कथूरिया, पूनम चंद अग्रवाल, अमीर चंद भुरू, कन्हैया गोयल, महेंद्र जिंदल, महेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, अनुराग जिंदल, कालू रघुनाथ, हरीश अग्रवाल, मनोज बंसल सहित नागरीकगण मौजूद रहे।

IMG 20230601 WA0008 kshititech