
नगरदा — डीजे से भरी पिकअप वाहन की पिछे से निकली एंगल की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई है और दूसरा युवक घायल है। मामला नगरदा थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरेली मेन रोड के पास की है। बुधवार रात्रि करीब 2 बजे दो युवक बहादुर पटेल पिता रामायण पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी बोकरामुड़ा थाना नगरदा और दूसरा युवक रोशन कंवर पिता पिता शांतनु कंवर उम्र 21 साल निवासी बोकरामुड़ा थाना नगरदा के निवासी हैं जो रात्रि करीब 2 बजे चांपा क्षेत्र से अपने मोटरसाइकल से बारात से वापसी आ रहे थे । तभी ग्राम सुंदरेली के पास नगरदा तरफ़ से चांपा तरफ डीजे से भरी अज्ञात पिकअप वाहन ने दोनों युवकों को ठोकर मारते हुए निकल गई। दोनों युवकों को राहगीरों द्वारा परिजनों को सूचना देकर शक्ति जिला अस्पताल ले कर गए जहां एक युवक बहादुर पटेल पिता रामायण पटेल उम्र 34 साल को मृत घोषित कर दिया गया। दूसरा युवक रोशन कंवर पिता शांतनु कंवर उम्र 21 साल की स्थिति को देखते हुए विलासपुर रिफर किया गया है।
एक महीने पूर्व डीजे वाहन से घटित घटना अब भी पुलिस के पकड़ से बाहर।
एक महीने पहले नगरदा में रात्रि कालीन डीजे से भरी पिकअप वाहन पिछे के एंगल से सिदार सिंह को घसीटते हुए अपने चपेट मे ले लिया था जिनसे उनकी मृत्यु हो गई थी। आज एक माह हो गए लेकिन आरोपी और पिकअप पुलिस के पकड़ से बाहर है।
थम नहीं रही डीजे में पिछे एंगल लगाना।
पिकअप पर जिस प्रकार पिछे एंगल पर डीजे सेटअप करते हैं। प्रशासन को पूर्णतः प्रतिबंधित करना चाहिए। इस प्रकार की डीजे सेटअप रात्रि कालीन घटना होने की संभावना ज़्यादा रहती है। क्यूंकि रात्रि कालीन पिकअप से निकली हुई एंगल से सामने वाले को नज़र नहीं आती।अब देखना यह है कि प्रशासन कितना जल्द पिकअप पर डीजे से सजावट एंगल प्रतिबंधित कर सकती है या किसी और घटना का इंतजार कर रही है ।