
सक्ती । दिनांक 21/07/2025 को समस्त पैरालीगल वॉलिंटियर का माह जून 2025 के कार्यों की समीक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में रखा गया जिसमें श्री मनोज कुमार कुशवाहा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चांपा द्वारा उपस्थित पैरा लीगल वालंटियर के कार्यों के संबंध में जानकारी व फील्ड में आने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए नालसा एवं सालसा के विभिन्न योजनाओं के संबंध में लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने, डॉन, जागृति, संवाद , आशा व अन्य योजनाओं, लोकपाल एवं दिव्यांग जनों के अधिकारों एवं उनके कानूनी प्रावधानों के संबंध में जानकारी देने निशुल्क विधिक सहायता की जानकारी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, पुलिस थानों में अधिक से अधिक लोगों को कानूनी सहायता देने व अन्य कानूनी महत्वपूर्ण जानकारी गांव में जाकर लोगों को जानकारी देने व जागरूकता फैलाने की कार्य करने को कहा गया। इस समीक्षा बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर के समस्त पैरालीगल वालंटियर उपस्थित रहे।