जमीन विवाद: जनपद सदस्य शफीक ने जिला पंचायत सभापति धर्मेंद्र सिंह के साथ की मारपीट, दी जान से मारने की धमकी, एसटी/एससी एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज
विगत चार दिनों में जनपद सदस्य शफीक के विरुद्ध दूसरी एफआईआर

सक्ती। जनपद सदस्य शफीक मोहम्मद लगातार विवादों में हैं. अब उन्होंने राज महल की जमीन की विवाद को लेकर राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह के पुत्र जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह पर हाथ उठा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए उन्हें जातिगत गाली गलौज करते हुए अपमानित किया। जिला पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र सिंह ने शफीक मोहम्मद के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करा दिया है. पुलिस ने एसटीएससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार राजा धर्मेन्द्र सिंह पिता राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह अपने राजमहल की जमीन को देखने के लिए गए थे। विगत दो दिनों पहले भी महल के निजी सचिव रोहताश् दोहरे ने एफआईआर दर्ज करवाई थी कि शफीक मोहम्मद जबरन उनके जमीन पर पोल गाड़ रहा था. उसने मना करने पर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी भी दी थी. पोल गाड़ने की जबरदस्ती कोशिश की गई थी। इसे ही हटाने के इरादे से धर्मेंद्र सिंह उक्त जमीन पर गए थे. जहाँ जनपद पंचायत सदस्य सफीक मोहम्मद ने धर्मेन्द्र सिंह को जातिगत गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और उनके साथ मारपीट की. जिसकी रिपोर्ट जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने थाने में दर्ज कराई है. विगत चार दिनों में यह शफीक मोहम्मद के खिलाफ दूसरी एफआईआर है. शफीक मोहम्मद के खिलाफ अपराध क्रमांक 131/2025 दंड विधान की धारा तथा एसटीएससी एक्ट की धारा 3(2), 5(1), 3(1) द, 3 (1) घ के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.
यह है मामला –
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धर्मेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट में लिखवाया है कि वर्तमान में वे जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति के पद र्य कर रहे हैं. धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को अपने कंचनपुर सुदामा पारीक की दुकान के पीछे स्थित की जमीन जो उनके पिताजी राजा सुरेन्द्र बहादुर के नाम से है जिसको देखने गए थे तो यहां कंचनपुर निवासी शफीक मोहम्मद के द्वारा अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. हाथ मुक्का से मारपीट कर जातिगत गाली गलौच की. पंजीबद्ध अपराध के अनुसार जनपद सदस्य शफीक मोहम्मद कंचनपुर निवासी अश्लील गाली देकर उनके साथ की गई मारपीट एवं जातिगत गाली देने के संबंध में कार्यवाही की गई है.