धार्मिकसक्ती जिलासक्ती नगर

परशुराम जन्मोत्सव आज, सुबह होगी आरती

सक्ती: सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आज परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर परशुराम चौक सक्ती में आरती का आयोजन किया गया है. सक्ती राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के निधन होने के पश्चात् सर्व ब्राह्मण समाज ने निर्णय लेते हुए शोभायात्रा तथा भंडारे के आयोजन को स्थगित कर दिया है. भगवान परशुराम की आरती में शामिल होने की अपील विप्र बंधुओं से की गई है.