सक्ती जिला

स्वस्फूर्त पहुंच कर जिले के ग्रामीण और शहरी नागरिकों ने उत्साहपूर्वक किया आवेदन, जिलेवासी प्रदेश सरकार की सराहनीय प्रयास की कर रहे प्रशंसा

 सक्ती/ सकरेली(बा.) –  सक्ती जिले के आमजन उत्साहपूर्वक केंद्रों में आकर अपनी जरूरतों, मांगो व परेशानियों के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। जिले के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत पंचायत भवन और शहरी क्षेत्रों के नगरीय निकाय कार्यालयों में सुशासन तिहार के तहत लगाए गए शिविर में लोग बेझिझक अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु पहुंचे। लोगों का मानना है कि सुशासन तिहार जैसी पहल से हर वर्ग के वंचित लोग निश्चित ही लाभान्वित होंगे। सुशासन तिहार के माध्यम से अनेक जरूरतमंद लोग जो अपने मांगों और समस्याओं का निराकरण हेतु जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय तथा अन्य शासकीय कार्यालयों में नही पहुँच सकते वे इस सुशासन तिहार के माध्यम से अपने ग्राम पंचायत में आवेदन प्रस्तुत कर अपने समस्या का निराकरण सुनिश्चित कर पाएंगे। इसके लिए जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का हृदय से धन्यवाद देते हुए विनम्र आभार व्यक्त किया है।

             जनपद पंचायत सक्ती अन्तर्गत ग्राम पंचायत सकरेली (ब) निवासी श्रीमती मोंगरा बाई बरेठ ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया l उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है l जिसके लिए उन्होंने आज आपना आवेदन प्रस्तुत किया है l उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा इस आयोजन के माध्यम से शासन की योजनाओं का निर्धारित समय सीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता उपाय किए जा रहे हैं। जिससे निश्चित रूप से आम जनता को योजनाओं का लाभ मिल पाएगा।