प्याऊ घर से गर्मी के मौसम में राहगीरों और जरूरतमंदों मिल रहा ठंडा पानी, सामाजिक संगठनों का मिल रहा समर्थन

सक्ती/फगुरम – भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फगुरम द्वारा भदरी चौक में प्याऊ घर संचालित किया जा रहा है, जिसे लोगों द्वारा खूब सराहनीय की जा रही है। वहीं इस नेक कार्य को बढ़ावा देने के लिए कई सामाजिक संगठन द्वारा सहयोग राशि भी दिया जा रहा है। धरा फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष श्री खीरसिंधु पटेल व सदस्य श्रीमती मंजु पटेल एवं डॉ॰ सत्यम पटेल द्वारा 15सौ रुपये, पार्थवी फ़ाउंडेशन, अघरिया महिला समिति रायगढ़ की सावित्री पटेल एवं रूपा पटेल की ओर से 11सौ रूपये, शिवम पटेल, रीना पटेल द्वारा उनकी बेटी सेलिना के नाम से 1 हजार रूपये सहयोग राशि के रूप में दिया गया, जिससे राहगीरों को जलजीरा युक्त निम्बू पानी एवं अंगूर वितरित किया गया। इस नेक कार्य की शुरूआत 9 अप्रैल को की गई थी और आज 17 दिन हो गए लगातार लोगों की प्यास बूझाई जा रही है, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों और व्यक्तियों के सहयोग मिल रहा है, जिससे प्याऊ घर की गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर जी.एच.एस.एस फगुरम के प्राचार्य संतोष कुमार साहू, व्याख्याता आर.एस. चौधरी, सहायक शिक्षक श्रीमति आराधना, गवेल स्काउट गाइड यूनिट लीडरस संजीव कुमार राठीया व श्रीमति नियति पटेल भाँटा स्कूल के स्काउट गाइड यूनिट लेयडेर्स नरेंद्र सोनवानी, श्रीमति चित्रलेखा डनसेना व संकुल समन्वयक प्रमोद राज, धरा फ़ाउंडेशन के सदस्य डॉ. सत्यम पटेल एवं उनकी माताजी श्रीमति बोधकुंव पटेल, जी.एच.एस.एस फगुरम के रेंजर भावना धृतलहरे, रोहिणी यादव, संतोषी भारद्वाज (सपिया स्कूल) उपस्थित रहे।
राहगीरों और जरूरतमंदों की बुझाई जा रही प्यास –
प्याऊ घर का उद्देश्य गर्मी के मौसम में राहगीरों और जरूरतमंदों को ठंडा पानी उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें राहत मिल सके। इस पहल की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण और मानवता के प्रति संवेदनशील कदम है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के इस प्रयास से न केवल लोगों को पानी मिल रहा है, बल्कि यह समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा दे रहा है। इस नेक कार्य में शामिल सभी व्यक्तियों और संस्थाओं का योगदान सराहनीय है और उम्मीद है कि आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।