डोंड़की में धान खरीदी हुई शुरू, किसानों में हर्ष

सक्ती। धान खरीदी केंद्र डोंड़की में आज 25 नवंबर, सोमवार को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हुई। इस मौके पर किसानों के चेहरों पर खुशियों की चमक दिखाई दी। इस साल जाजंग के किसान बसंत गबेल पहले किसान के रूप में समर्थन मूल्य पर धान बिक्री के लिए पहुंचे। इस अवसर पर अपनी खुशियों का इजहार करते हुए किसान बसंत गबेल ने धान खरीदी की सुंदर व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। इस अवसर पर संस्था प्रभारी सुरेश गबेल व खरीदी प्रभारी धनंजय साहू ने धान बिक्री करने पहुंचे किसानों का फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया।

संस्था प्रभारी सुरेश गबेल ने बताया इस साल किसान भाई धान बिक्री के लिए आनलाइन टोकन काट सकेंगे। इस मौके पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति डोंड़की पंजीयन क्रमांक के अध्यक्ष धनीराम पटेल, रामचरण गबेल, कांशीराम पटेल, सुकलाल लहरे, सुरेश गबेल, रतिराम सिदार, मनीराम गबेल, देवनारायण सिदार, मनीराम गबेल, हेमंत गबेल, देवनारायण सिदार, तुलसी पटेल, दुखीराम पटेल, संजय यादव, रति राम जांगड़े, रामसिंह सिदार, कन्हैया गबेल, होरी लाल खुंटे, , गोपी गबेल, योगेन्द्र गबेल, नावापारा खुर्द सरपंच शिव चौहान, संस्था प्रबंधक सुरेश गबेल, खरीदी प्रभारी धनंजय साहू , फड़ मुंशी नंद कुमार राठौर उपस्थित रहे। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत वैसे तो 14 नवंबर से हो चुकी है लेकिन प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति डोंड़की में आज 25 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हुई है।