सक्ती जिला

पटवारी पर शासकीय जमीनों में फर्जीवाड़े का आरोप, कलेक्टर और राजस्व आयुक्त से शिकायत, जांच की मांग

सक्ती। सक्ती के भोथिया तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का क्र. 06 में पदस्थ पटवारी विशेश्वर सिंह सिदार पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्राम हरदी और बोईरडीह की शासकीय जमीनों को ऑनलाइन भू-अभिलेख में फर्जी तरीके से परिवर्तित कर निजी व्यक्तियों एवं भू-माफियाओं के नाम दर्ज करने का आरोप है। अधिवक्ता मुकेश कुमार बंजारे नें मुख्य सचिव, आयुक्त राजस्व विभाग रायपुर एवं कलेक्टर सक्ती को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। 

शिकायत में बताया गया है कि पटवारी ने न तो तहसीलदार और न ही किसी सक्षम राजस्व अधिकारी के आदेश के बिना शासकीय जमीनों के रिकॉर्ड में हेराफेरी की है। लगभग 125 एकड़ शासकीय भूमि को मनमाने ढंग से नामांतरण कर भू-अभिलेखों जैसे बी-1 एवं खसरा पांचसाला में फर्जी नाम दर्ज कर दिया है। इस फर्जीवाड़े के आधार पर इन जमीनों को विभिन्न जिलों जैसे बिलासपुर की इंडसइंड बैंक, दुर्ग की एक्सिस बैंक, बेमेतरा की आईडीएफसी बैंक में बंधक रखकर लाखों रुपये का ऋण प्राप्त किया गया है।

इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिवक्ता द्वारा सक्ती कलेक्टर से जांच की मांग की गई, जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही यह शिकायत राजस्व विभाग के आयुक्त एवं मंत्रालय रायपुर के मुख्य सचिव को भी प्रेषित की गई है।

प्रशासन से मांग की गई है कि इस प्रकार की गंभीर गड़बड़ी में संलिप्त पटवारी के विरुद्ध सख्त प्रशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि शासकीय जमीनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और भविष्य में इस तरह के फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाया जा सके।

प्रातिक्रिया दे