
सक्ती/फगुरम । जिले के डभरा थाना अंतर्गत फगुरम पुलिस चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी होली पर्व को देखते हुए शांति ढंग से पर्व को मनाने व किसी प्रकार की हुड़दंगियों द्वारा शांति भंग ना हो इसको मददेनजर रखते हुए चर्चा की गई।

फगुरम पुलिस चौकी प्रभारी संतोष तिवारी द्वारा क्षेत्रवासियों से 14 मार्च 2025 को होली के पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की अपील की गई, नियमों के पालन करते हुए होली पर्व को सौहाद्र पूर्वक व शांति ढंग से मनाने के लिए चर्चा की गई।

इसके अलावा वाहन संबंधित जानकारी भी दी गई । कड़े शब्दों दो पहिया वाहनों के बीमा, हेलमेट और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाकर चलने के संबंध मे जानकारी दिया गया। अगर ऐसा न करते हुए पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की जाने की चेतावनी दिया गया। इस अवसर पर बोडासागर सरपंच विक्की डनसेना , विशाल राठौर, धनेश्वर वर्मा , कमलकांत, कबीर शरण दिवान , नरेंद्र वर्मा , विनोद पांडे, जीवन टंडन सहित गणमान्य नागरिक भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
