मालखरौदाराजनीतिकसक्ती जिला

जनपद पंचायत सभापति बिजयेंद्र के प्रयास से आम जनता की लंबित मांग पूरी हुई

हुपेंद्र साहू/मालखरौदा- बिजयेंद्र सिदार सभापति व जनपद सदस्य जनपद पंचायत मालखरौदा के अथक प्रयास से मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर से नावापारा बरभाठा बगान नाला से घोघरी पुहंच मार्ग पुलिया निर्माण कार्य दिनांक 29.09.203 को आदेश प्रशासकीय स्वीकृति लागत 302.33 लाख ( रुपये तीन करोड़ दो लाख तैतीस हजार मात्र प्रशासकीया स्वीकृति प्रदान हुआ।