शिक्षासक्ती जिला
बुंदेली के पियूष गबेल का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

सक्ती – जिले के मालखरौदा जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम बुंदेली के पियूष गबेल का जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा के लिए चयन हुआ है! वे पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मालखरौदा के छात्र है ! इनके चयन में उनके माता-पिता एवं आईपी के कोचिंग मालखरौदा के संचालक ईश्वरी प्रसाद कुर्रे का योगदान बताया| पीयूष गबेल के लिए सभी शिक्षक, पिता अरविंद कुमार गवेल शिक्षक एवं माता रत्ना गवेल सहित परिवार जनों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है|