बाराद्वारसक्ती जिला

10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ ग्राम राजाभांठा से 1 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सक्ती/बाराद्वार – टीआई लखन लाल पटेल ने बताया कि 29 मार्च को बाराद्वार पुलिस ने राजाभांठा बेल्हाडीह में रेड कार्यवाही कर आरोपी मनोज कुमार रात्रे पिता कांशी राम रात्रे उम्र 45 वर्ष ग्राम राजाभांठा बेल्हा्डीह के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी से बना कच्ची महुआ शराब को जप्त किया गया एवं आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोेपी मनोज कुमार रात्रे को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है।