क्राइमसक्ती जिला

तीन दिन बाद भी मुक्ता दंपति हत्याकांड की गुत्थी नहीं सुलझा सकी पुलिस

सक्ती। ग्राम मुक्ता निवासी मगन गबेल (70) और उनकी पत्नी बुधवारा बाई (65) दोनों किराना दुकान और खेती – बाड़ी करके अपना जीवन यापन करते थे। मंगलवार की रात भोजन के बाद दोनों घर में सो रहे थे। देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिर पर लोहे के किसी चीज से संघातिक वार कर उनकी हत्या कर दी। बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने घर के अंदर दंपति के शव को संदिग्ध अवस्था में बिस्तर पर देखे तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

03 08 2024 sakti24 202483 1341136884303535711224252 kshititech
फोटो में मृतक दंपति मगन गबेल (70) और उनकी पत्नी बुधवारा बाई (65)

सूचना पर मालखरौदा थाना प्रभारी राजेश पटेल स्टाफ के साथ मौके पहुंचे। वारदात की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को दूसरी बार एसपी अंकिता शर्मा ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया और टीम को सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए और मुआयना कर एएसपी रमा पटेल के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम में दो निरीक्षक, चार एएसआई और एक एसडीओपी सहित थाना स्टाफ को शामिल किया गया है।

गांव में कैंप कर रही पुलिस

पुलिस तीन दिनों से गांव में कैंप कर रही है और संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मगर पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पा रही है। पुलिस तीन दिन बाद भी आरोपितों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। दंपति की हत्या करने वाले आरोपितों की पता लगाने के लिए तीन दिनों से गांव में कैंप कर बारीकी से सभी बिंदुओं में जांच कर रहे हैं। अभी तक आरोपित पकड़े नहीं गए हैं। लेकिन हत्याकांड की गुत्थी जल्द ही सुलझा ली जाएगी। आरोपित पुलिस के गिरफ्त में होंगे। राजेश पटेल थाना प्रभारी , मालखरौदा