ये क्या पूरा फर्जी एसबीआई ब्रांच ही खोल दिया, सक्ती जिले के छपोरा में कर्मचारी भी कर दिए नियुक्त, कथित बैंक मैनेजर फरार, पुलिस कर रही मामले की जांच, भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी भी पहुंचे थाने

सक्ती जिले के मालखरौदा थाने का मामला
मालखरौदा/सक्ती- जिले के ग्राम छपोरा में भारतीय स्टेट बैंक की फर्जी शाखा खोलने का मामला सामने आया है। बैंक अधिकारियों की सूचना के बाद मालखरौदा पुलिस मौके पर पहुंची और जिस कॉम्पलेक्स की दुकान में फर्जी बैंक का संचालन हो रहा था उसे सील किया है। पुलिस शुक्रवार की देर शाम एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में थी।

मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिले के मालखरौदा थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम छपोरा में स्थित वैभवी काम्पलेक्स नामक स्थान में कुछ लोगों के द्वारा किराए में दुकान लेकर भारतीय स्टेट बैंक के नाम से फर्जी शाखा खोल दी गई थी। बकायदा बैनर पोस्टर लगा दिए गए और कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर दी गई। इसकी भनक जब भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों को लगी तो वे उन्होनें इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। निर्देशानुसार मामले की सूचना मालखरौदा थाने को भी दी गई। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और थाना प्रभारी राजेश पटेल मौके पर पहुंचे। मौके पर प्रारंभिक जांच की गई। इस दौरान एसबीआई बैंक के कुछ अधिकारी भी थे।

बकायदा सेटअप भी किया गया है तैयार-
इस कथित बैंक में बकायदा सेटअप तैयार किया गया था। बताया जा रहा है कि जांच की भनक लगते ही यहां का मैनेजर फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिस पुलिस पहुंची उस समय शाखा के पांच कर्मचारी भी वहां मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इंटरव्यू के माध्यम से कर्मचारियों की भर्ती की गई थी। यह भी पता चल रहा है कि कुछ ग्रामीणों ने ही भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों से इस बैंक की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया था। जिसके बाद अब इस बैंक के फर्जी होने की पुष्टि हो रही है। कोरबा से भी अधिकारी पहुंच रहे हैं। संभवतः शनिवार को मामले का खुलासा हो सकता है।
———————————————————
भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों की सूचना के आधार पर मौके की जांच की गई है। एफआईआर के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।
राजेश पटेल
थाना प्रभारी, मालखरौदा
——————————————–