संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए लिटिल फ्लॉवर स्कूल के विद्यार्थियों का चयन

सक्ती। जिले के प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम लिटिल फ्लॉवर स्कूल के 8 बच्चों का संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है जिसमें 5 बच्चे शतरंज एवं 3 बच्चे बैडमिंटन के लिए चयनित हुए हैं। जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 24 जुलाई को डभरा में आयोजित की गई थी जिसमें राहुल अग्रवाल क्लास 7th , गरिमा अग्रवाल क्लास 7th, अंजली अग्रवाल क्लास 7th, अदिति पटेल क्लास 7th , आफिया फातिमा कुरैशी क्लास 8th का चयन संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ है वहीं बैडमिंटन जिला स्तरीय प्रतियोगिता सक्ती में आयोजित की गई थी।

जिसमें आरिज शेख क्लास 9th, कान्हा गोस्वामी क्लास 8th , आकृति कुर्रे क्लास 8th संभाग स्तरीय बैडमिंटन के लिए चयन हुआ है,शतरंज की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थी 9 अगस्त को मुंगेली के लिए रवाना होंगे। इन सभी विद्यार्थियों के चयन पर विद्यालय के संचालक टी. पी. उपाध्याय एवं मो . अनीस शेख तथा स्कूल की प्राचार्या संध्या सोनी एवं सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।