बाराद्वार

बासंती चैत्र नवरात्रि की तैयारी पूर्ण, आज से बाराद्वार के सभी देवी मंदरो में जूटेगी भक्तो की भीड

बाराद्वार – नगर सहित आसपास के गॉवों में बासंती चैत्र नवरात्रि की तैयारियॉ पूर्ण कर ली गई है, घट स्थापना के साथ आज 30 मार्च से प्रारंभ होने वाल नवरात्रि महोत्सव के लिए नगर के मॉ काली मंदिर, दुर्गा मंदिर, गुलाब मंदिर, खोडियार मंदिर, बंजारी मंदिर एवं मुक्ताराजा के समलाई दाई मंदिर सहित सभी देवीमंदिरो में साफ सफाई के बाद रंग रोगन का कार्य पूर्ण हो गया है, आज 30 मार्च से प्रारंभ होने वाले बासंती चैत्र नवरात्रि महोत्सव के लिए सभी देवीेमंदिरो में फूलो व विद्युत झालरो से आकर्षक सजावट की गई है। बासंती चैत्र नवरात्रि के लिए सभी देवी मंदिरो में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किये जायेंगे, जिसके प्रज्वलन के लिए भक्तो के द्वारा मंदिर प्रबंधन के पास रसीद कटवा लिया है। वहीं नगर में स्थित सभी देवी मंदिरो व आसपास के गॉवों के देवी मंदिरों में भी पूरे 9 दिनों तक विधीविधान से मॉ दुर्गा एवं मां काली की पूजा अर्चना कर सुबह शाम आरती के बाद पश्चात् प्रसाद बांटा जायेगा। 30 मार्च को बासंती चैत्र नवरात्रि के प्रारंभ दिवस से मॉ की अराधना के साथ 9 दिनों तक नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 दिनों तक चलने वाले बासंती चैत्र नवरात्रि महोत्सव पूरे नगर में उमंग, उत्साह के साथ श्रद्धा भक्ती पूर्वक मनाया जायेगा।