सक्ती जिला

श्री महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 : अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में ‘मारवाड़ी डांस’ की प्रस्तुति ने मोहा

सक्ती। श्री महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 के अवसर पर विविध प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। हटरी धर्मशाला सक्ती में 26 सितम्बर को महिलाओं के लिए आयोजित ‘मारवाड़ी डांस’ प्रतिस्पर्धा में अग्र महिलाओं ने मारवाड़ी डांस की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान काफी उत्साह देखने को मिला। प्रतिस्पर्धा में 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

untitled 18 copy 34504916362329249754 kshititech

25 सितंबर को हटरी धर्मशाला सक्ती में महिला वर्ग की प्रतियोगिताओं में दोपहर 3 बजे से मारवाड़ी डांस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका प्रवेश शुल्क 30 रुपए निर्धारित था। इसमें दो ग्रुप 15 साल से ऊपर एवं महिलाएं शामिल हुईं, जिन्हें 3 मिनट का समय प्रस्तुति के लिए दिया गया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने मारवाड़ी थीम में तैयार होकर एक से बढक़र एक मारवाड़ी राजस्थानी गाने में डांस कर कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर लिया।

untitled 20 copy7426339319311355546 kshititech

उक्त प्रतिस्पर्धा प्रभारी उषा अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, आशा अग्रवाल, संगीता केडिया एवं रिंकी अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई।

untitled 15 copy 24355676539573872293 kshititech
untitled 16 copy 22027007073161892615 kshititech