
पामगढ़। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार को 17 दिसंबर को 4 वर्ष पूरे हो गए हैं। प्रदेश में गौरव दिवस मनाया गया। सेवा सहकारी समिति कोसला में गौरव दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामलाल पटेल मौजूद रहे। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवल सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पामगढ़ श्री तंबोली मंचस्थ रहे।

इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा पामगढ़ के शाखा प्रबंधक शैलेंद्र तिवारी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी किसान हितैषी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, केसीसी के संबंध में बताया गया। वरिष्ठ किसान दुर्गेश्वर तिवारी भी मौजूद रहे।

भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में गौरव दिवस के संबंध में जानकारी देते हुए मौजूद जनों को प्रबंधक रित्विक तिवारी, पूर्व प्रबंधक त्रिलोकी नाथ तिवारी, ऑपरेटर रवि वर्मा, सुखदेव पटेल ने भी कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम के दौरान बहुत से कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। रमेश तिवारी, सुरेश तिवारी, मालिकराम कश्यप, पीताम्बर चौहान, राजाराम, आशीष तिवारी, वीरेन्द्र तिवारी, उदल कश्यप, राधेश्याम नोरगे, रितेश निर्मलकर, संजय गन्धर्व सहित अन्य लोग शामिल रहे।
