छत्तीसगढ़

तो इस दिन आएगा महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त का पैसा, सीएम ने किया ऐलान

बालोद। छत्तीसगढ़ सरकार की महिलाओं को लेकर जारी की गई महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन की दूसरी किश्त बहुत जल्द महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होने वाली है। अब इसके लिए उल्टी गिनती चालू हो चुकी है। आपको बता दें की महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के खाते में अब हर माह की 1 तारीख को धनराशि आएगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बालोद में एक सभा के दौरान कहा कि इसके लिए वित्त मंत्री से भी आग्रह किया गया है। योजना के तहत महिलाओं को हर माह ₹1000 की राशि दी जानी है। मुख्यमंत्री साय लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के समर्थन में प्रचार करने वालों जिले की चुनावी सभा में पहुंचे थे।