सक्ती जिला

कांग्रेस के युवा नेता अमीरचंद के प्रयास से 48 घंटों में ठीक किया गया महूआ डेरा का ट्रांसफार्मर

सक्ती- समीपस्थ ग्राम पंचायत सिगनसरा के महुआडेरा में उपसरपंच राजेश राठौर की सुूचना पर कांग्रेस के युवा नेता अमीरचंद अग्रवाल भूरू के प्रसाय से दो दिनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को ठीक किया गया। इस संबंध में अमीरचंद अग्रवाल महंत समर्थक ने बताया कि विधानसभ अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के क्षेत्र के प्रति समर्पण भाव से प्रेरित होकर उन्होनें गांव की समस्या को सुलझाने के लिए प्रयास किया। बिगड़े हुए ट्रांसफार्मर को ठीक कराने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात की गई थी। इसके बाद समस्या का समाधान हुआ और दो दिनों के बाद विद्युत व्यवस्था बहाल हो सकी है।