16 अप्रैल, रविवार को सक्ती में होगा कला, संगीत और साहित्य का अद्भुत संगम, क्षेत्रीय कलाकार बिखेरेंगे अपनी प्रदर्शन की छटा, किया जाएगा सम्मान, एकता पत्रकार संघ कर रहा आयोजन

कला, साहित्य सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों का सम्मान होगा, एकता पत्रकार संघ का कर रहा आयोजन
सक्ती. एकता पत्रकार संघ जिला सक्ती द्वारा स्थानीय कलाकारों के सम्मान ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 16 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न कला क्षेत्रों के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इसे लेकर समस्त आवश्यक तैयारियां अंतिम चरण पर है.

संघ के अध्यक्ष सुमित शर्मा ने बताया सक्ती क्षेत्र के बेहतरीन चित्रकार, गायक, रंगोली, नृत्य, संगीत, रंगोली, मूर्तिकार, पेंटिंग, योग, अनोखी प्रतिभा, पाक कला, मानस गायन, साहित्य, समाजसेवा, समाज में विशेष योगदान जैसे क्षेत्र में पारंगत लोगों को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से स्थानीय हटरी धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा. एक मंच पर कला, साहित्य और समाज सेवा का संगम देखने को मिलेगा.

एक मंच पर सक्ती के बेहतरीन चित्रकार, गायक, डांसर, कवि, कवयित्री, संगीतज्ञ, मूर्तिकार, विज्ञान के क्षेत्र में दक्ष प्रतिभा, बांसुरी वादक देखने को मिलेंगे. इस दौरान अनोखे करेंसी का संग्रहण करने वाले हरिओम अग्रवाल भी अपनी प्रदर्शनी लगाएंगे. सभी को विशेष रूप से सम्मानित भी किया जाएगा. एकता पत्रकार संघ द्वारा क्षेत्रीय कलाकारों के उत्साहवर्धन और प्रोत्साहन के लिए इस कार्यक्रम किया का रहा है. साथ ही क्षेत्र के लोग भी स्थानीय कलाकारों और प्रतिभावान लोगों से वाकिफ हो सकें.


